विधान सभा अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया।
12/11/2018
हिमाचल पदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने रसायन और उर्वरक तथा संसदीय मामलों के मंत्री अनन्त कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक सन्देश में डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि देश ने एक राष्ट्रवादी तथा दक्षिण भारत का एक बड़ा नेता खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि अनन्त कुमार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से काफी प्रभावित थे तथा छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राजनिति में आ गये थे। उन्होंने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी पर्यटन, खेल और युवा मामलों, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन जैसे मंत्रालयों को संभाला था।
डॉ0 बिन्दल ने शोक सन्तप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है।
(हरदयाल भारद्वाज), उप-निदेशक, लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल, हि0प्र0 विधान सभा ।