Bulletin Part II - No. 150 (मंत्रिपरिषद् में अविश्वास प्रस्तावों एवं विशेषाधिकार प्रश्न इत्यादि के नोटिस)
अध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिया है कि मंत्रिपरिषद् के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव, विशेषाधिकार प्रश्नों तथा अन्य विषयों के नोटिस उस दिन सदन की बैठक आरम्भ होने से एक घण्टा पहले दिये जाने चाहिए जिस दिन वह विषय सदन में उठाया जाना हो। इससे कम समय पर प्राप्त नोटिस दूसरे दिन की बैठक के लिए दिया हुआ समझा जाएगा।
सचिव,
हिमाचल प्रदेश विधान सभा।
09/08/2019